बीएसपी सुप्रीमो मायावती को है जान का खतरा? बोलीं- मुझे कुछ हुआ तो BJP जिम्मेदार

0
मायावती

सहारनुपर में हुई जातीय हिंसा के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वह मंगलवार सुबह दिल्ली से सहारनपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होने वाली थीं लेकिन स्थानीय प्रशासन से इजाजत न मिलने पर वह सड़क मार्ग से सहारनपुर पहुंचेंगी।

मायावती ने कहा, ‘अगर मुझे कुछ होता है तो बीजेपी सरकार उसके लिए जिम्मेदार होगी क्योंकि मैं हेलिकॉप्टर से जाना चाहती थी लेकिन रोड से जाने के लिए मजबूर हूं।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं ने सहारनपुर के डीएम और एसएसपी से मिल हेलिपैड की पर्मिशन मांगी थी लेकिन वह ठुकरा दी गई। मायावती ने कहा, ‘मेरे सहारनपुर पहुंचने और वहां से वापस आने तक की जिम्मेदारी सरकार की है।’

इसे भी पढ़िए :  EVM पर आया अन्ना का बड़ा बयान, जानकर केजरीवाल रह जाएंगे हैरान!

सहारनपुर में दलितों और ठाकुरों के बीच जातीय हिंसा की शुरुआत 5 मई को हुई थी। महाराणा प्रताप शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने से रोकने पर दलितों और ठाकुरों में संघर्ष हो गया था। जिसमें ठाकुर समाज के एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद दलितों के 60 से ज्यादा मकान जला दिए गए थे और कई वाहन फूंक दिए थे। रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर भीम सेना के नेतृत्व में हुए विरोध-प्रदर्शन में हजारों दलितों ने भाग लिया था। इस पूरे घटनाक्रम पर मायावती ने अब तक चुप्पी साध रखी थी।

इसे भी पढ़िए :  आजम के अजब बोल, कहा ‘गाय मर रही है और बादशाह कह रहे हैं मुझे गोली मार दो’

सहारनपुर मायावती के वोट बेस का किला रहा है जिसे वह अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहतीं। मायावती सहारनपुर जिले से दो बार विधायक रह चुकी हैं। हालांकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीएसपी जिले की एक भी सीट नहीं जीत पाई। सहारनपुर संघर्ष के बाद चर्चा में आई भीम आर्मी के हाथों मायावती अपने वोटर बेस में सेंध लगवाना नहीं चाहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  बैंको ने दी राहत, 31 दिसंबर तक कितनी भी बार निकालें ATM से पैसा नहीं लगेगी फीस