दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग में क़रीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं इस अग्निकांड में कई सौ करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इस अग्निकांड से ज्यादा इस वक्त आप विधायक अल्का लांबा का वो वीडियो गरमा रहा है। जिसमें स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा आग बुझाने के लिए लाई गई क्रेन में बैठ कर जायजा ले रही हैं। इससे जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
ये आग कल रात साढ़े 9 बजे के करीब चांदनी चौक के कटरा धुलिया और कटरा लहसवान बाजार में लगी। यहां पर कपड़ों का होलसेल मार्केट है आग ने भयानक तेवर दिखाते हुए एक के बाद एक कई दुकानों को चपेट में ले लिया। जिस जगह आग लगी वो बहुत ही पुराना और बेहद संकरी गलियों वाला इलाका है. इस वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग वाली जगह तक पहुंचने में वक़्त लगा। इन दुकानों में सिंथेटिक माल और लकड़ी ज्यादा होने की वजह से आग तेज़ी से फैली। व्यापारी अपनी दुकानों से माल निकालने में जुटे थे। अभी फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का काम शुरू ही किया था कि स्थानीय ‘आप’ विधायक अलका लांबा यहा पहुंच गईं। और आग बुझाने आई एक स्पेशल क्रेन पर चढ़ गईं। तकरीबन एक घंटे हवा में लटकी रहीं। उनकी इस हरकत से समझ नहीं आया कि वो लोगों की परवाह करने गई थीं या ड्रामा करने।
अल्का लांबा के इस हाई वोल्टेज ड्रामे से आग पर काबू पाने में काफी परेशानियां हुईं.. आखिरकार व्यापारियों ने इसका विरोध किया। तब जाकर काफी मशक्कत के बाद वो क्रेन से नीचे उतरीं लेकिन इसके बाद आग बुझाने गए दमकल पर चढ़ी रहीं। वहां तैनात पुलिस बल अलका लांबा के साथ-साथ ही चलता रहा। कहा जा रहा है कि सीसगंज गुरुद्वारे से उन्हें पुलिस जिप्सी में बैठा कर आगे भेजने का प्लान था लेकिन वह वहां भी नहीं उतरीं। ऐसे में पानी से भरी फायर ब्रिगेड को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ा दिया गया। अलका लांबा इसके बाद ही वहां से निकलीं।
अल्का लांबा के इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो यहां देखें
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग में क़रीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं इस अग्निकांड में कई सौ करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इस अग्निकांड से ज्यादा इस वक्त आप विधायक अल्का लांबा का वो वीडियो गरमा रहा है। जिसमें स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा आग बुझाने के लिए लाई गई क्रेन में बैठ कर जायजा ले रही हैं। इससे जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
ये आग कल रात साढ़े 9 बजे के करीब चांदनी चौक के कटरा धुलिया और कटरा लहसवान बाजार में लगी। यहां पर कपड़ों का होलसेल मार्केट है आग ने भयानक तेवर दिखाते हुए एक के बाद एक कई दुकानों को चपेट में ले लिया। जिस जगह आग लगी वो बहुत ही पुराना और बेहद संकरी गलियों वाला इलाका है. इस वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग वाली जगह तक पहुंचने में वक़्त लगा। इन दुकानों में सिंथेटिक माल और लकड़ी ज्यादा होने की वजह से आग तेज़ी से फैली। व्यापारी अपनी दुकानों से माल निकालने में जुटे थे। अभी फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का काम शुरू ही किया था कि स्थानीय ‘आप’ विधायक अलका लांबा यहा पहुंच गईं। और आग बुझाने आई एक स्पेशल क्रेन पर चढ़ गईं। तकरीबन एक घंटे हवा में लटकी रहीं। उनकी इस हरकत से समझ नहीं आया कि वो लोगों की परवाह करने गई थीं या ड्रामा करने।
अल्का लांबा के इस हाई वोल्टेज ड्रामे से आग पर काबू पाने में काफी परेशानियां हुईं.. आखिरकार व्यापारियों ने इसका विरोध किया। तब जाकर काफी मशक्कत के बाद वो क्रेन से नीचे उतरीं लेकिन इसके बाद आग बुझाने गए दमकल पर चढ़ी रहीं। वहां तैनात पुलिस बल अलका लांबा के साथ-साथ ही चलता रहा। कहा जा रहा है कि सीसगंज गुरुद्वारे से उन्हें पुलिस जिप्सी में बैठा कर आगे भेजने का प्लान था लेकिन वह वहां भी नहीं उतरीं। ऐसे में पानी से भरी फायर ब्रिगेड को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ा दिया गया। अलका लांबा इसके बाद ही वहां से निकलीं।
अल्का लांबा के इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो यहां देखें
वीडियो सौजन्य ANI
वीडियो सौजन्य ANI