हाई सिक्युर्टी के लिए जानी जाने वाली पंजाब की नाभा जेल से कुछ कैदी भाग गए थे। जिनमें खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू भी शामिल था, उसे आज(सोमवार) को दिल्ली और पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
सूत्रों के मुताबिक हरमिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस ने एक रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया है हालांकि इस बात अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि किस रेलवे स्टेशन से उसे पकड़ा गया है।
आपको बता दें कि जेल से भागा आतंकी हरमिंदर मिंटू खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का चीफ था। मिंटू को पंजाब पुलिस ने 2014 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। हरमिंदर मिंटू पर 2008 में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हमले का आरोप है। साथ ही 2010 में हलवारा एयरफोर्स स्टेशन से विस्फोटक लूटने का भी आरोप है। वो पंजाब में शिवसेना के तीन नेताओं की हत्या की साजिश रचने के केस में भी आरोपी है।
हरमिंदर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी ट्रेनिंग ले चुका है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आईएसआई मिंटू को पैसों और हथियार से मदद करती है।
पुलिस ने कैदियों को भागने वाले प्लान के मास्टरमाइंड परमिंदर सिंह को भी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना से गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा के मुताबिक, भागने वालों में आतंकवादी कश्मीरा सिंह भी शामिल है।
गौरतलब है कि कल यानि रविवार को कुछ लोग पुलिस कि वर्दी पहनकर नाभा जेल में शामिल हुए और फायरिंग करते हुए जेल से 5 कैदियों को फरार कर ले गए। जिनमें आतंकी हरमिंदर सिंह और गैंगस्टर विकी गोंडर भी शामिल थे।