नोटबंदी के बाद कम हुई महंगाई, सब्जियों के दाम में भारी गिरावट

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी की वजह से पैदा हुए नकदी संकट से बाद लोगों द्वारा कमरोज पड़ती मांग की वजह से सब्जियों व दालों के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। नोटबंदी के बाद सब्जी व दालों की कमजोर पड़ी मांग की वजह से नवंबर माह की खुदरा महंगाई दर नरमी के साथ 3.63 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। जबकि अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर 4.20 फीसदी थी।

इसे भी पढ़िए :  LPG सब्सिडी के लिए अनिवार्य हुआ आधार कार्ड

खुदरा महंगाई दर का यह स्तर जनवरी 2014 के बाद सबसे न्यूनतम है। इतना ही नहीं खाद्य महंगाई दर भी घटकर 2.11 प्रतिशत पर आ गई है। जबकि इस साल अक्तूबर में यह दर 3.32 फीसदी थी। पिछले साल नवंबर में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर 6.07 फीसदी थी।

इसे भी पढ़िए :  ट्राई ने Idea पर लगाया 3 करोड़ का जुर्माना

आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में गिरावट की एक वजह सब्जियों के भाव में कमी आना है। नवंबर में सब्जियों की मुद्रास्फीति दर -10 प्रतिशत रही, जबकि अक्टूबर में यह -5.74 प्रतिशत थी। इस तरह सब्जियों के भाव में गिरावट का सिलसिला जारी है।

इसे भी पढ़िए :  नवंबर में भारत आएंगी ब्रिटिश पीएम थेरेसा  

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत आठ नवंबर को 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद मांग में काफी कमी आयी है, जिसका असर महंगाई पर पड़ा है। इससे चलन से करीब 86 प्रतिशत करेंसी बाहर हो गई थी। इस वजह से उपभोक्ता मांग कमजोर पड़ी है।