नोटबंदी पर मैं बोलूंगा तो संसद में भूकंप आ जाएगा: राहुल गांधी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार(9 दिसंबर) को नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित करने का दावा करते हुए कहा कि जब लोकसभा में वह इस मुद्दे पर बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को यह मालूम है इसलिए संसद की बहस से प्रधानमंत्री भाग रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी फनी VIDEO शेयर कर NDA सरकार का उड़ाया मजाक

संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि बीते एक महीने से मैं लोकसभा में बोलना चाहता हूं कि देशभर में नोटबंदी के बाद गरीबों के दिल में क्या है। लेकिन मुझे अपनी बात कहने से रोका जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय सेना की दो टूक, कहा 'अगर जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक'

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नोटबंदी भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि वह पूरे देशभर में भाषण दे रहे हैं, लेकिन लोकसभा में आने से डर रहे हैं। वह क्यों दूर भाग रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  किरण रिजिजू के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया झूठ