जयललिता को जिसका डर था वही हुआ! अम्मा की मौत के बाद शुरू हुआ बंदरबांट का खेल, जरूर पढ़ें

0
जयललिता

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को जिस बात जर था उनकी मौत के बाद वही हो रहा है। जिस चीज़ से अम्मा सख्त परहेज करती थीं उनके जाते ही वहीं हुआ। जयललिता को गुजरे अभी चार दिन भी नहीं हुए। उनकी करीबी शशिकला नटराजन के पति एम. नटराजन ने अम्मा के आलीशान घर पोएस गार्डन में डेरा जमा लिया है। जीते-जी जयललिता ने एम. नटराजन को उनके घर के आसपास भी फटकने की इजाजत नहीं दी थी।

शशिकला का बढ़ता प्रभाव भी हर जगह देखा जा सकता है। वह और उनका परिवार मंगलवार को जयललिता के अंतिम संस्कार के समय हर वक्त उनके पार्थिव शरीर वाले बक्से के पास जमा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को सीएम बनने पर दी बधाई

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी है कि पार्टी की आलाकमान का साया हटते ही अन्नाद्रमुक में उत्तराधिकार की लड़ाई उभरने लगी है। शशिकला के पति को किसी न्यूज चैनलों के हवाले से कहते दिखाया गया कि एक आम आदमी भी पार्टी का नेतृत्व कर सकता है।

अम्मा के जाते ही कब्जे ही होड़ 

जयललिता एक जिंदादिल महिला थी, वो जब तक जिंदा रहीं उन्होंने अपने फैसले लिए, उनके फैसले भी पत्थर की लीकर से कम नहीं थे, फिर चाहे अंजाम जो भी हो।  इन तल्ख तेवरों के बावजूद पूरे तमिलनाडु में उनकी लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोलती थी। लोग उन्हें अम्मा के नाम से बुलाते थे। लेकिन जो हरदम उनके साथ साए कि तरह रहते थे, जो उनकी परछाई के नाम से जाने जाते थे, क्या उनकी नज़र अम्मा की प्रॉपर्टी पर थी ? अम्मा की मौत के बाद जो कुछ भी हो रहा है, वो कहीं न कहीं ये सवाल खड़ा कर रहा है कि मासूम जनता को छोड़कर उनका अपना कोई था ही नहीं।

इसे भी पढ़िए :  जेल में बंद एआईएडीएमके चीफ वीके शशिकला दी जा रही हैं स्पेशल ट्रीटमेंट

जयललिता की मौत के बाद ये भी हुआ…

1 – कैबिनेट बैठक आज

सूबे के नए सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम के तहत तमिलनाडु की पहली कैबिनेट मीटिंग शनिवार सुबह 11.30 बजे होगी।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता ने सांसद शशिकला पुष्पा को पार्टी से किया सस्पेंड

2 – कस्टडी में साड़ियां

गैरकानूनी संपति के मामले के तहत जया कि साढ़े 10 हजार साड़ियां और 750 जोड़े सैंडल कर्नाटक कोर्ट ने अपनी कस्टडी में ले लिए हैं।

3 – शशिकला के पति की एंट्री

शशिकला के पति एम. नटराजन ने जयललिता के बंगले में डेरा जमा लिया है। जया ने नटराजन को यहां कभी कभी ना आने को कहा था।

4 – रजनीकांत ने कैंसल किया बर्थ-डे

जया के निधन से दुखी रजनीकांत ने अपना 66 वां बर्थ-डे नहीं मनाने का ऐलान किया है। यहां तक कि उन्होंने अपने फैन्स से पोस्टर ना लगाने की अपील की है।