नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, 45 लोगों की मौत, बोको हराम पर घूमी शक की सुई

0
नाइजीरिया

नाइजीरिया में अशांत पूर्वोत्तर के एक बाजार में दो महिला आत्मघाती हमलावरों के हमले में 45 लोगों की मौत हो गई है जबकि 33 लोगों के मरने की खबर है। नाइजीरिया कीआपात सेवा ने यह जानकारी दी है। इससे पहले सेना ने कल मृतकों की संख्या 30 बताई थी। अदामावा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के साद बेल्लो ने कहा, “हमारे ताजा रिकार्डों के अनुसार मदागली में हुए दोहरे विस्फोट में 45 लोग की मौत हो गई है ओर 33 लोग घायल हुए हैं।”

इसे भी पढ़िए :  चीन की इस चाल से बढ़ेगी भारत की मुश्किल, पाकिस्तान के साथ कर रहा खतरनाक डील

अदामावा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के साद बेल्लो ने कहा, हमारे ताजा रिकॉर्डों के अनुसार, मदागली में हुए दोहरे विस्फोट में 45 लोग की मौत हो गई है और 33 लोग घायल हुए हैं। किसी ने भी हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जिस प्रकार से हमले किए गए, बोको हराम उसी प्रकार से हमलों को अंजाम देता है। बोको हराम ने संकटग्रस्त इलाके में अपनी सात वर्ष पुरानी आतंकवादी मुहिम में आत्मघाती हमले करने के लिए महिलाओं का नियमित इस्तेमाल किया है।

इसे भी पढ़िए :  बोको हराम के कब्जे से निकली लड़कियों ने बयां किया दर्द, सच्चाई सुनकर कांप जाएगी आपकी भी रूह

सेना के प्रवक्ता बी अकिन्तोये ने पहले कहा था, बाजार में दो महिला आत्मघाती हमलावरों के हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय सरकार के एक अधिकारी और एनईएमए ने हमले की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी की सदस्यता पाने के लिए पाक ने भारत को परमाणु परीक्षण नहीं करने की व्यवस्था की पेशकश की

भाषा की खबर अनुसार,  मदागली स्थानीय सरकार के अध्यक्ष यूसुफ मोहम्मद ने कहा, ग्राहकों के रूप में बाजार में आई दो हमलावरों ने बाजार के उस हिस्से में अपनी आत्मघाती बेल्टों में विस्फोट कर दिया जहां अनाज और इस्तेमाल किए गए कपड़े बेचे जा रहे थे।