20 जुलाई को संसद का घेराव करेगी कांग्रेस

0

नयी दिल्ली
जरूरी सामानों की कीमतों में “लगातार हो रही बढ़ोत्तरी” के मुद्दे पर कांग्रेस अपना विरोध दर्ज कराने के लिए 20 जुलाई को संसद का घेराव करेगी।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि प्रदर्शन की शुरूआत जंतर-मंतर से होगी। जहां कांग्रेस के शीर्ष नेता और पार्टी के सहयोगी संगठनों के प्रमुख इकट्ठा होंगे और फिर संसद तक मार्च किया जाएगा। उस वक्त संसद का मानसून सत्र चल रहा होगा।

इसे भी पढ़िए :  पाक को अमेरिका की खरी खरी, कहा, पहले आतंकियों पर कार्यवाई करो फिर दूसरों को कोसना

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा ओझा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल से सरकार चला रहे हैं। अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने महंगाई में कमी लाने का वादा किया था। लेकिन आज हम देखते हैं कि जरूरी सामानों की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं। गरीब लोगों के लिए दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है।” आगे ओझा ने पत्रकारों को बताया, “महंगाई से निपटने में भाजपा सरकार की नाकामी का विरोध करने के लिए कांग्रेस और हमारे सभी सहयोगी संगठन संसद का घेराव करेंगे और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।” इस बीच, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने कश्मीर घाटी में पथराव करने वालों से निपटने में सुरक्षाकर्मियों की भूमिका की तारीफ की और कहा कि देश पूरी तरह सुरक्षा बलों के पीछे खड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी के विधायक की दबंगई, स्टोरी करने गए कोबरापोस्ट के पत्रकार को थाने में अवैध हिरासत में रखवाया

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने जम्मू में एक बयान जारी कर कहा, “अलगाववादियों और पथराव करने वालों से सख्ती से निपटने में हम सुरक्षा बलों की भूमिका की तारीफ करते हैं। लोग सुरक्षा बलों और थलसेना के पीछे मजबूती से खड़े हैं।”

इसे भी पढ़िए :  कल लोकसभा में गरजे थे पीएम मोदी, आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का देंगे जवाब