वीडियो में देखेंं- आज तक की रिपोर्टर ने नोटबंदी पर नेगिटिव बोलने से रोका, भरी सड़क पर हुआ तमाशा

0
नोटबंदी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल ह रहा है, जो नोटबंदी के साथ-साथ मीडिया की भूमिका को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है। दरअसल नामी न्यूज़ चैनल आजतक की एंकर/ रिपोर्टर नोटबंदी पर स्पेशल कवरेज के लिए एटीएम के बाहर लगी लाइनों में जनता की प्रतिक्रिया जानने पहुंची। रिपोर्टर पर आरोप है कि उसने नोटबंदी पर राय लेने के लिए ऐसे लोगों को चुना जो नोटबंदी के समर्थन में बोलना चाहते थे। जबकि नेगिटिव बोलने वाले एक शख्स को बोलने से ही रोक दिया।

इसे भी पढ़िए :  सियासी पारा गर्म: कल सोनिया के भोज में नहीं गए नीतीश...लेकिन आज PM मोदी के साथ करेंगे लंच

इसके बाद वहां मौजूद तमाम लोगों को रिपोर्टर का ये रवैया बर्दाशत नहीं हुआ और देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया। हंगामा करने वाले शख्स ने रिपोर्टर से पूछा कि आप क्यों सही हालात दिखाने से बच रहे हैं? हम भी आम आदमी हैं फिर क्यों हमारी बात को दबाया जा रहा है? क्या यही मीडिया की नैतिकता है ? इन तमाम सवालों का जवाब देने में जब रिपोर्टर साहिबा नाकाम हुईं तो उन्होंने बजार ज्यादा बहस करने के चुप रहने में ही अक्लमंदी समझी।

इसे भी पढ़िए :  अनुपम खेर बोले, यदि नोट बंदी से लोग दुखी होंगे, तो उनके पास 2019 में मोदी बदलने का मौका

लेकिन हंगामा यहां भी खत्म नहीं हुआ, बात उस वक्त और बढ़ गई जब रिपोर्टर की मौजूदगी में ही आज तक चैनल, बीजेपी सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारों का दौर शुरू हुआ। आजतक रिपोर्टर ने वीडियो में दिख रहे एक मुस्लिम शख्स की राय लेने से इनकार कर दिया..वहीं रिपोर्टर ने पब्लिक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये मौलाना आप लोगों की आवाज़ बंद कर के अपनी राय देना चाहते हैं। लेकिन भीड़ को शायद रिपोर्टर की ये बातें रास नहीं आई। और यहां देखते ही देखते बीजेपी मुर्दाबाद जैसे नारे लगने शुरू हो गए।

इसे भी पढ़िए :  गोरक्षकों ने जिसे पीट-पीटकर मार डाला वो नहीं था गौ तस्कर, पढ़िए- बेगुनाह की मौत का पूरा सच!

नीचे वीडियो में देखिए – आज तक की महिला रिपोर्ट के सामने कैसे लगे बीजेपी मुर्दाबाद के नारे

वीडियो सौजन्य – HEADLINE 24