शहीद की बेटी की शादी में पहुंचे शिवराज चौहान, निभाया पिता का फर्ज

0
शहीद

सिमी के संदिग्ध आतंकियों का सामना करते हुए शहीद रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया की शादी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। सीएम ने इस शादी के लिए हरसंभव मदद की। चौहान ने वहां जाकर न सिर्फ दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया बल्कि सोनिया को मंत्रालय में सहायक ग्रेड-3 में नियुक्ति पत्र का तोहफा भी दिया।

इसे भी पढ़िए :  50 साल के लिए सत्ता में आई है बीजेपी : अमित शाह

शादी के समय बेटी को पिता की कमी न खले इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद शादी में पहुंचे और वहा पहुंचकर बारात का स्वागत किया।

इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि सोनिया मध्य प्रदेश की बेटी है। उसकी शादी में कोई कमी नहीं रहे, इसकी कोशिश की गई। प्रदेश में कोई भी पुलिसकर्मी कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होगा तो उसकी बेटी मध्य प्रदेश की बेटी होगी और उसका विवाह समाज और सरकार मिलकर करेंगे। उन्होंने दोनों परिवारों को शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के बाद अब मध्यप्रदेश में भी लागू होगी शराबबंदी!