सिमी के संदिग्ध आतंकियों का सामना करते हुए शहीद रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया की शादी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। सीएम ने इस शादी के लिए हरसंभव मदद की। चौहान ने वहां जाकर न सिर्फ दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया बल्कि सोनिया को मंत्रालय में सहायक ग्रेड-3 में नियुक्ति पत्र का तोहफा भी दिया।
शादी के समय बेटी को पिता की कमी न खले इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद शादी में पहुंचे और वहा पहुंचकर बारात का स्वागत किया।
मैं बेटी सोनिया के पिता की जगह तो नहीं ले सकता परंतु शादी में बारातियों का स्वागत करके एक पिता का फ़र्ज़ मैंने ज़रूर निभाया। pic.twitter.com/IHpDVUhD83
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 9, 2016
इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि सोनिया मध्य प्रदेश की बेटी है। उसकी शादी में कोई कमी नहीं रहे, इसकी कोशिश की गई। प्रदेश में कोई भी पुलिसकर्मी कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होगा तो उसकी बेटी मध्य प्रदेश की बेटी होगी और उसका विवाह समाज और सरकार मिलकर करेंगे। उन्होंने दोनों परिवारों को शुभकामनाएं दी।
Bhopal: MP CM attends wedding ceremony of daughter of Ramashankar Yadav,who was killed in Bhopal jailbreak, gifts her job appointment letter pic.twitter.com/K8hoLkXVxu
— ANI (@ANI_news) December 9, 2016