मुंबई टेस्ट में कप्तान कोहली ने लगाई सेंचुरी, बनाए कई रिकार्ड

0
विराट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने मेहमानों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (136) की शतकीय पारी के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट करियर की 15वीं सेंचुरी लगाई। खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड भी बनाए। कोहली ने इस सीरीज में 500 रन भी पूरे कर लिए। वह बतौर कप्तान ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली से पहले केवल सुनील गावसकर ने ऐसा किया है।

इसे भी पढ़िए :  INDvsBAN: दूसरे दिन का खेल समाप्त, बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट पर 41 रन

कोहली ने सेंचुरी बनाने के लिए 186 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 11 चौके भी लगाए। सुबह दूसरी ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया। इंग्लैंड के 400 रन के स्कोर के जवाब में टर्निंग पिच पर बैटिंग आसान नहीं थी, लेकिन कोहली कभी भी मुश्किल में नहीं दिखे। इंग्लैंड के खिलाफ कोहली की यह तीसरी सेंचुरी है।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी 2017: टीम इंडिया की सधी शुरुआत, रोहित और धवन क्रीज पर

विराट ने जब 35 रन बनाए तो उन्होंने 2016 में टेस्ट मैचों में एक हजार रन पूरे कर लिए। 11 टेस्ट मैचों में 71.50 के औसत से उन्होंने रन जुटाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा राहुल द्रविड ने 2011 में किया था। पिछले 5 साल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी एक साल में हजार टेस्ट रन नहीं बना पाया था। विराट ने इस सूखे को खत्म कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  विशाखापट्टनम टेस्ट: गौतम गंभीर होंगे आउट, लोकेश राहुल को मिलेगा मौका!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse