टाटा संस के डायरेक्टर भी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में थे शामिल- मिस्त्री

0
अगस्ता वेस्टलैंड

नई दिल्ली(पीटीआई): साइरस मिस्त्री ने टाटा संस के डायरेक्टर विजय सिंह(पूर्व रक्षा सचिव) पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में विजय सिंह की मुख्य भूमिका थी।

मिस्त्री के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘2010 में 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों के लिए अगस्ता वेस्टलैंड से हुए करार में बतौर रक्षा सचिव विजय सिंह की मुख्य भूमिका थी।’

वहीं, विजय सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को यह कहते हुए खारिज किया है कि उनके रिटायर होने के बाद हेलिकॉप्टर डील हुई थी।

गौरतलब है कि हेलिकॉप्टर खरीद के डील में 423 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप लगने के बाद भारत ने 1 जनवरी 2014 को डील को रद्द कर दिया था। डील के मुताबिक 3600 करोड़ रुपये में भारत को 12 हेलिकॉप्टर मिलने थे। मिस्त्री ने विजय सिंह पर खुद को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाने में रतन टाटा की ‘साजिश’ का हिस्सा होने का भी आरोप लगाया है।

विजय सिंह टाटा संस के नॉमिनेशंस ऐंड रिम्यूनरेशन कमिटी के सदस्य थे और 28 जून 2016 को मिस्त्री के परफॉर्मेंस पर रिपोर्ट दिया था। मिस्त्री का ये हालिया बयान उस वक्त आया जब थोड़ी ही देर पहले टाटा संस ने भी उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बयान जारी किया था। टाटा संस ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि मिस्त्री ने चेयरमैन चुने जाने के लिए पैनल को गुमराह किया था। अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले में त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को घसीटा। वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्लटैंड घोटाला मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने तीन गिरफ्तारियां की हैं। सीबीआई ने पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी समेत दिल्ली के वकील गौतम खेतान और संजीव त्यागी उर्फ जूली त्यागी को भी गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा में उठा आतंकवाद का मुद्दा, सरकार का दावा-'PAK आतंकियों से जुड़े अलगाववादियों के तार'