नोटबंदी के बाद के ऐलान के बाद से ही मोदी सरकार कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी कोशिश के तहत सरकार ने पिछले दिनों कार्ड पेमेंट पर सेवा शुल्क खत्म किया और देश में इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से कहा कि उसे साप्ताहिक और तिमाही लकी ड्रॉ की पुरस्कार योजना के जरिये लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अब सरकार एक नई हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है जिसका नंबर होगा- 14444।
हाल ही में डिजिटल पेमेंट के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने एक टीवी चैनल ‘डिजिशाला’ शुरू किया जोकि दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसी तरह एक वेबसाइट ‘कैशलेसइंडिया’ भी शुरू की गई है।
अगले पेज पर कैसे आप इस नंबर की मदद से कैशलेस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।