ममता बनर्जी और राहुल गांधी को आटे-दाल का भाव नहीं पता, गरीबों की बात करते हैं-उमा भारती

0
उमा भारती

एक तरफ केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने नोटबंदी पर पीएम मोदी की जमकर तरीफ की है वहीं दूसरी तरफ उन्होने विपक्ष को जमकर लताड़ा है। भारती के अनुश्र नोटबंदी करके मोदी जी ने सांप के बिल में हाथ डाला है। साथ में उन्होने मोदी की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए कहा कि ये फैसला लेकर मोदी जी ने साबित कर दिया कि उनका 56 इंच का सीना है।
नोटबंदी की आलोचना के लिए उमा भारती ने विपक्ष का आड़े हाथों लिया। सम्मेलन में उमा भारती ने कहा, “ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आटे-दाल का भाव तक नहीं पता नहीं पता और वो चिल्ला रहे हैं कि गरीब परेशान हैं।” उमा भारती झांसी से ही बीजेपी सांसद हैं। वो यहां एक युवा सम्मेलन में शामिल होने आई थीं। सम्मलेन में उमा भारती को भाषण देने के दौरान स्टूल पर खड़े होना पड़ा। भाषण के दौरान मंत्रीजी के सुरक्षा कर्मी स्टूल पकड़े नजर आए ताकि वो हिल-डुल न जाए और वो इत्मीनान से भाषण दे सकें।
सम्मेलन में उभा भारती ने कहा, “मैं घर की शादी में नहीं जाती लड़कियों से कहती हूं कुंवारे रह जाओ पर दहेज़ देकर शादी नहीं करना। शराब गाना नाचना विदेशी पर दहेज़ लेने की बात पर देसी हो जाते है। साधु-संतों के आश्रम भी काले नोटों से भरे है। हनुमानजी ने लंका में आग लगाने के दौरान उन्होंने विभीषण का घर छोड़ दिया था।” उन्होने आगे कहा कि काला धन वालों की औकात स्कूटर पर घूमने की नहीं है और वह एसी गाड़ियों में घूमते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ATM से नकली नोट निकलने पर बोले केजरीवाल- PM ने उड़ाया देश का मजाक

 

गौरतलब है कि जब से पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी का एलान किया  गया है तभी से विपक्ष जमकर इस फैसले की निंदा कर रहा है। जिनमें ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने खुलकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई है। और तो और इसके चलते पूरा शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों का कार्यकाल ठप्प रहा। दिलचस्प बात तो ये है कि पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर नोटबंदी के मुद्दे से भागने का आरोप लगाते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम का पीएम पर जुबानी हमला, कहा- घमंड में चूर हो, लेकिन टिक नहीं पाएगी ये तानाशाही