प्रेम प्रसंग में नाबालिग ने ली युवक की जान

0
नाबालिग
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में दो नाबालिगों ने अपने दोस्त का कथित तौर पर मर्डर कर दिया। कहा जा रही है, दोनों नाबालिगों ने अपने 24 वर्षीय युवा दोस्त को इसलिए मारा क्योंकि वह उनमें से एक की गर्लफ्रेंड को लगातार टेक्सट मेसेज भेजे थे।

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुई। सलमान का शव उसके घर के पास ही मिला, जिसके पूरे शरीर पर कई घाव थे और गर्दन पर कटने का निशान था। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि दरियागंज में रहने वाला सलमान यहीं की एक दुकान पर काम करता था। सलमान दोनों नाबालिगों के साथ अक्सर घूमा करता था और इसी दौरान सलमान ने उनमें से एक की गर्लफ्रेंड से भी दोस्ती कर ली थी। दोनों अक्सर बातचीत करने लगे, एक-दूसरे को मैसेज भेजने लगे।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम की छोटी बहू की गोशाला जाएंगे योगी आदित्यनाथ, अपर्णा यादव बीजेपी में होंगी शामिल?

एक दिन नाबालिग ने अपनी गर्लफ्रेंड के फोन में सलमान के मैसेज देख लिए थे, तभी से वह गुस्से में था। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने अपने अन्य नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर सलमान को सबक सिखाने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़िए :  आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोग घायल

सलमान का शव उसके दरियागंज स्थित घर के पास पाया गया। उसके शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे। उसके गले पर भी कई वार किए गए थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  गायत्री प्रजापति ने दोबारा मंत्री बनते ही दिखाया आक्रमक अंदाज, लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज