तमिलनाडु के उत्तरी तट से टकाराया चक्रवाती तूफान ‘वरदा’

0
वरदा
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

चक्रवाती तूफान वरदा तमिलनाडु के उत्तरी तट से टकरा गया है। चक्रवती तूफान के कारण आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। कई इलाकों में हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है। तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं। तमिलनाडु सरकार ने लोगों को शाम 4 बजे तक घर से ना निकलने की सलाह दी है। NDRF ने बताया कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उनकी 19 टीमें तैनात की गई हैं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) मुताबिक यह तूफान अब पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में पहुंचेगा। इसके बाद इसकी रफ्तार कम होती जाएगी और यह कमजोर होता जाएगा। तूफान के कारण लोगों को होने वाली असुविधाओं को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने अम्मा कैंटीन्स को दिनभर खोलने का फैसला किया है। यहां सभी लोगों को मुफ्त खाना उपलब्ध कराया जाएगा। तूफान प्रभावित क्षेत्रों में एहतियातन बिजली आपूर्ति काट दी गई है। लोगों को पेड़ों और बिजली के खंभों के पास न खड़े होने की सलाह दी गई है। केंद्रीय विज्ञान और तकनीक मंत्री हर्षवर्धन ने भी वरदा को लेकर सरकारी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया, ‘भारत सरकार, प्रदेश सरकार और संबंधित एजेंसियां सभी हाई अलर्ट पर हैं। हम सभी को सावधान रहकर यह सुनिश्चित करना होगा कि अगले 24 से 36 घंटों तक हम सतर्क बने रहेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  J&K: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दो जवान घायल

सरकार की ओर से इन्नौर और पालावेरकाडू में रहने वाले लोगों को इलाका खाली करने को कहा गया है। सरकार ने अबतक 7,357 लोगों को सुरक्षित 54 राहत शिविरों में पहुंचाया है। उधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने टेलिकॉन्फ्रेंसिग के द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक कर राहत तैयारियों का जायजा लिया। सरकार की तैयारियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘दवा, खाद्य व अन्य जरूरी सामग्रियां पर्याप्त मात्रा में तैयार रखी गई हैं। दक्षिणी आंध्र तट और इसके आसपास के तटीय क्षेत्रों के मछुवारों को सलाह है कि वे अगले 36 घंटे तक समुद्र में न जाएं।’ तूफान के कारण चेन्नै आने वाले विमानों का रुख एहतियातन बदल दिया गया है। विमानों का समय आगे बढ़ा दिया गया है। चेन्नै हवाईअड्डे पर सोमवार दोपहर 3 बजे तक सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मालूम हो कि वरदा उर्दु भाषा का शब्द है, जिसका मतलब ‘गुलाब’ होता है। इस तूफान का नाम पाकिस्तान ने रखा है।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु: जयललिता का निधन, पनीरसेल्वम होंगे अगले मुख्यमंत्री
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse