तमिलनाडु के उत्तरी तट से टकाराया चक्रवाती तूफान ‘वरदा’

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस तूफान के कारण तमिलनाडु में पिछले 10 दिनों से चेतावनी जारी थी। वरदा तूफान मूल रूप से दक्षिणी थाइलैंड में पैदा हुआ है। वरदा के कारण वहां एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके कारण एकाएक मौसम में हुए बदलाव के कारण अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कई सैलानी फंस गए थे। इन पर्यटकों को नौसेना की मदद से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। वरदा 7 नवंबर से ही उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा था। इसकी रफ्तार शुरुआत में 4 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, जोकि बाद में बढ़ती गई।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक: मोहन भागवत ने की मोदी की तारीफ, कहा- शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बताया गया है कि तूफानी हवाओं के कारण झोपड़ियों और बिजली व दूरसंचार तारों को विशेष नुकसान होगा। खेत में लगी फसलों के साथ ही केले और पपीते के बाग भी विशेष प्रभावित होंगे। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के जो इलाके वरदा से प्रभावित होने वाले हैं, उनमें चेन्नै, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, ओंगोले और नेल्लोर जिलों के अलावा पुदुचेरी भी शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू अमरिंदर में ठनी, कपिल का शो करने पर अड़े पाजी, अमरिंदर ने निकाला यह रास्ता

तूफान से होने वाले नुकसान को कम करने की पूरी कोशिश की जा रही है। राष्ट्रीय आपदा राहत प्राधिकरण (NDRF) की टीमें चेन्नै, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, नेल्लोर, सुलुरेप्ता, परकाशम, चित्तूर और पुदुचेरी इलाकों में पहले से ही तैनात हैं। वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु में NDRF की 7 और आंध्र प्रदेश में 6 टीमें भेजी गई हैं। तमिलनाडु सरकार ने चेन्नै और इसके आसपास के इलाकों में स्थित निजी कंपनियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को 2 दिन का अवकाश या फिर घर से ही काम करने की अनुमति दे दें। NDMA ने चेतावनी दी है कि तूफानी हवाओं की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। तमिलनाडु तट पर लैंडफॉल के समय इन हवाओं की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो जाएगी। इस दौरान समुद्र की लहरें 1 मीटर ऊंची उठ सकती हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMCA) ने तमिलनाडु वरदा के लिए आपातकालीन नंबर भी जारी किया है। किसी भी इमरजेंसी या असुविधा की स्थिति में लोग इन नंबरों पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरूणाचल के पूर्व सीएम की ये चिठ्ठी राजनीति में भूचाल ला देगी!
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse