दिल्ली: 1962, 1965 और 1971 में हुए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं और परिजनों ने पंजाब सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रपये का विशेष अनुदान आज ठुकरा दिया और अपना विरोध स्थगित करने से मना कर दिया।
इन लोगों ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के आधिकारिक आवास के सामने विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए शहीद जवानों के परिवारों के लिए वित्तीय मुआवजे की मांग की।
1971 युद्ध में शहीद की विधवा शिंदर कौर के बेटे गुरमीत सिंह ने कहा, ‘‘ हम सरकार द्वारा घोषित विशेष अनुदान को आज खारिज करते हैं। हम मुआवजा चाहते हैं जिसकी हम पिछले कई महीनों से मांग करते रहे हैं। हम अपनी मांगें माने जाने तक अपना विरोध जारी रखेंगे।’’
































































