हाल ही में बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सिद्धू इसी रविवार को राहुल गांधी से मुलाक़ात कर कांग्रेस का हाथ थामा था। पंजाब में 4 फरवरी को मतदान होने हैं। सिद्धू अमृतसर ईस्ट से उम्मीदवार हैं।
पर्चा भरने के बाद सिद्धू ने कहा, “हर पंजाबी और कांग्रेस वाले को यही कहूंगा कि इस वार वोट पंजाब के लिए डालना। धर्म की स्थापना के लिए डालना। यह मेरी पर्सनल लड़ाई नहीं है, मैं पंजाब के युवा को सही रास्ते पर लाना चाहता हूं।”
वहीं पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लंबी सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया और आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने फाजिल्का जिले की जलालाबाद सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। भगवंत मान पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के खिलाफ लड़ रहे हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश