श्रीनगर: जकूरा में SSB जवानों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 8 घायल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में अर्धसैनिक बल एसएसबी के काफिले पर शुक्रवार(14 अक्टूबर) की रात आतंकियों द्वारा किए गए हमले में एसएसबी के एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी सहित आठ अन्य जख्मी हो गए।

सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उस वाहन पर गोलीबारी की जो शहर में कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी करने के बाद कर्मियों को अपने शिविर लेकर जा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  अगर कांग्रेस के कहने पर चले सिद्धू तो बनेंगे पंजाब के डिप्टी सीएम !

अधिकारी ने बताया कि हमले में एसएसबी के एक जवान की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल में असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादी हमला, दो जवान शहीद

सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। नौहट्टा में 15 अगस्त को हुई एक मुठभेड़ के बाद यह शहर में आतंकवादियों द्वारा किया गया पहला हमला है। नौहट्टा में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक कमांडेंट की मौत हो गई थी और नौ अन्य कर्मी जख्मी हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में नया संकट: आतंकी संगठन 'लश्कर-ए- तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन' ने हाथ मिलाया