सरकार मुस्लिम इलाकों में नहीं पहुंचा रही नई करेंसी- ओवैसी

0
जल्लीकट्टू

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नोटबंदी पर विवादित बयान दिया है। हैदराबाद में आज (सोमवार को) एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार नोटबंदी लागू कर मुसलमानों को परेशान कर रही है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल इलाकों के एटीएम खाली पड़े हैं। वहां नई करेंसी के नोट नहीं पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मुसलमान एक-एक पैसे के लिए तरस रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में मुसलमान रहते हैं वहां बैंक भी नहीं खोला जाता है।

इसे भी पढ़िए :  BJP इंदिरा गांधी के त्याग को भुला देना चाहती है: दिग्विजय सिंह

ओवैसी ने कहा कि पिछले दिनों बैंकों व एटीएम से पैसे निकलवाते समय कई लोग मर गए। बाजारों में लोगों को काफी दिक्‍कतें हो रही हैं। ओवैसी ने बीते दिनों कहा था कि नोटबंदी का फैसला बिना सोचे समझे किसी तैयारी के लिया गया है, इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था डूब जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  नमो ने कहा तंजानिया अहम पार्टनर, किया पांच समझौतों पर हस्ताक्षर

उधर, बीजेपी की तरफ से केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि ओवैसी लोगों को बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं। नकवी ने कहा कि एटीएम तक पैसा पहुंचाने में न तो सरकार न ही कोई सरकारी एजेंसी भेदभाव कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  500 और 2000 रुपए के नोट में दिखता है मोदी का स्पीच, जानिए कैसे