भारतीय रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों के फ्लेक्सी किराया प्रणाली में बदलाव करने का फैसला किया है। लगातार इस स्कीम को लागू करने के बाद से आलोचना का शिकार हो रहे रेलवे ने अब यह फैसला किया है। इस फैसले के तहत आखिरी वक्त में टिकट बुकिंग कराने पर किराया 50 की बजाय 40% तक ही बढ़ेगा। रेलवे के मुताबिक फ्लेक्सी सिस्टम लागू होने के बाद राजधानी, दुरंतो और शताब्दी में 31 अक्टूबर तक 5,871 सीटें खाली रह गईं। इस वजह से यह निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें, इस साल 9 सितंबर को फ्लेक्सी किराया स्कीम को लागू किया गया था। रेलवे ने राजधानी, दूरंतों और शताब्दी जैसे वीआईपी ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर स्कीम को लागू किया था। जिसके चलते पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर टिकट के दाम महंगे होते जाते हैं। इस स्कीम को लागू करने के बाद ट्रेनों में आखिरी समय में टिकट बुक करने पर 50 फीसदी तक महंगे हो जाते हैं। पर अब रेलवे ने इसमे बदलाव करते हुए फैसला लिया है कि अब प्रीमियम ट्रेनों में रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के टिकट की बुकिंग 40 फीसदी तक महंग होगी।