जानिए क्यों इस हिंदी टीवी एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर अमेरिकी भी रह गए हैरान

0
अभिनेत्रियों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हिंदी टीवी की अभिनेत्रियों का अंदाज सबसे जुदा है। बॉलीवुड स्‍टार्स की तरह उनकी अपनी फैन फॉलाेइंग है। और कुछ ने तो इंस्‍टाग्राम पर फॉलोवर्स के मामले में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों तक को मात दे रखी है। टेली वर्ल्‍ड की मशहूर और खूबसूरत महिला सेलिब्रिटीज को अगर अमेरिकंस देंखेंगे तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी होगी, यह पता लगाने की कोशिश की फोमो डेली ने। यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो में, कई अमेरिकंस भारतीय टीवी जगत की हसीनाओं का इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल खंगालते नजर आ रहे हैं। ‘Like, DM or Unfollow’ नाम के इस गेम में अमेरिकंस को प्रोफाइल देकर इन तीन विकल्‍पों में से एक को चुनना था। इन अमेरिकंस ने दिव्‍यांका त्रिपाठी दहिया, क्रिस्‍टल डिसूजा, जेनिफर विंगेट, मौनी रॉय और संजीदा शेख जैसी हस्तियों का इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल देखा और फिर अपनी राय दी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी सिख पर हमला करने वालों पर चलेगा घृणा अपराध का मामला

दिव्‍यांका की प्रोफाइल से गुजरते हुए अमेरिकंस ने उनकी तस्‍वीरें देखीं तो पति के साथ फोटोज की खूब तारीफ की। उनके लिए ज्‍यादातर ने डीएम (डायरेक्‍ट मैसेज) का विकल्‍प चुना। फिर बारी थी क्रिस्‍टल डिसूजा की, उनकी ज्‍वेलरी और फोटोग्राफी की लड़कों ने खूब तारीफ की। एक सीरियल के लिए हाथों में तलवार लिए डिसूजा की तस्‍वीर का अमेरिकंस ने मजाक बनाया। उन्‍हें बराबर लाइक और डीएम मिले। जेनिफर विंगेट की प्रोफाइल पर मौजूद तस्‍वीरों की खास तारीफ हुई। उनकी आलीशान लाइफस्‍टाइज ने भी अमेरिकंस को इंप्रेस किया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार की इस महिला की खूबसूरती का जवाब नहीं, 5000 महिलाओं को छोड़ा पीछे

अगले पेज पर देखें वीडियो 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse