विराट के समर्थन में आए पाक क्रिकेटर इंजमाम, एंडरसन पर उठाए गंभीर सवाल

0
जेम्स एंडरसन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक को लेकर टिप्पणी क्या कर दी कि विराट के फैन्स सहित कई पूर्व खिलाड़ी भी उनके पीछे पड़ गए हैं और एंडरसन को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। अब भारत के धुरविरोधी पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी विराट कोहली की तकनीक को लेकर निंदनीय टिप्पणी करने पर जेम्स एंडरसन की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को भारतीय कप्तान की क्षमता पर अंगुली उठाने से पहले भारत में विकेट लेने चाहिए। इंजमाम से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन तो मैदान पर ही एंडरसन से भिड़गए थे।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: भारत VS इंग्लैंड तीसरा टेस्ट आज, इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

एंडरसन ने हाल ही में कहा था कि भारतीय पिचों में उछाल नहीं होने के कारण मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली की तकनीकी कमियां उजागर नहीं हो सकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  विजाग टेस्ट: दूसरी पारी में भारत का स्कोर 98-3, कोहली 56 रन पर नाबाद, 298 रन की बढ़त

इंजमाम ने सोमवार रात को जियो सुपर स्पोर्ट्स चैनल पर कहा, ‘‘मैं हैरान हूं कि एंडरसन ने कोहली के रनों और क्षमता पर अंगुली उठाई, क्योंकि मैंने उन्हें भारत में ज्यादा विकेट लेते नहीं देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या एंडरसन यह कहना चाहते हैं कि यदि आप इंग्लैंड में रन बनाते हैं तो ही आप पर अच्छे बल्लेबाज होने का ठप्पा लगेगा। क्या इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उपमहाद्वीप में परेशानी नहीं आती। क्या इसके मायने हैं कि वे खराब खिलाड़ी या कमजोर टीमें हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रन कहां बने हैं क्योंकि टेस्ट मैचों में रन तो रन होते हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  कप्तान विराट बोले- अभी भी ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर उनके अच्छे दोस्त
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse