तीन दिनों तक संसद में ही मौजूद रहेंगे PM मोदी, भाजपा-कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप

0
नोटबंदी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार(13 दिसंबर) को बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी तीन दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में ही मौजदू रहेंगे। आपको बता दें कि यह सत्र 16 दिसंबर तक चलेगा।

वहीं भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों को व्हिप जारी करते हुए संसद के अपने दोनों सदनों के सदस्यों को शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि में संसद में मौजूद रहने को कहा है। भाजपा के संसदीय दल की अगली बैठक गुरुवार को सुबह 9.30 बजे होगी।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह ने कहा देश में अच्छे दिन आ गए, लोग महसूस कर सकते हैं

नायडू ने कहा कि पीएम अगर बाहर नहीं रहते हैं तो हमेशा संसद में मौजूद रहते हैं। वह संसद में आने वाले पहले व्यक्ति और जाने वाले अंतिम व्यक्ति होते हैं। वह अपने कक्ष में होते हैं और जो कुछ भी घटित होता है, उसे देखते रहते हैं। जब भी आग्रह होता है, वे सदन में आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट का रोज सुनवाई से इनकार

आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानियों के लेकर 16 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही सत्ता और विपक्ष में जारी गतिरोध के कारण कामकाज बाधित रहा। सत्र 16 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  EC की सरकार से सिफारिश, एक साथ दो सीटों से चुनाव लड़ने पर लगे रोक