TCS के डायरेक्टर पद से भी साइरस मिस्त्री की छुट्टी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री को टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस(टीसीएस) के निदेशक पद से भी हटा दिया गया है। यह फैसला मंगलवार(14 दिसंबर) को कंपनी की असाधारण आमसभा (ईजीएम) में मौजूद 93.11 प्रतिशत शेयरधारकों द्वारा मिस्त्री को हटाए जाने के पक्ष में मतदान करने के बाद लिया गया। मिस्त्री को एक दिन पहले टाटा इंडस्ट्रीज के बोर्ड से निदेशक के रूप में हटा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  10 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर Being Human ई-साइकिल लॉन्च करेगा एमेज़ोन

बैठक में मिस्त्री ने शिरकत नहीं की, लेकिन उन्होंने टीसीएस के शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें पद का लालच नहीं है। उनकी लड़ाई समूह की आत्मा को बचाने की है। ताजा विवाद को देखते हुए  मिस्त्री की टीसीएस से विदाई पहले से ही तय थी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में मतदान ने पकड़ी रफ्तार, दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी से ऊपर वोटिंग, पढ़ें-कहां कितना मतदान

आपको बता दें कि टीसीएस टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है और इसके जरिए ही ग्रुप को अच्छी खासी कमाई होती है। नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले 103 अरब डॉलर के समूह की कर्ताधर्ता कंपनी टाटा संस के टीसीएस में 73 प्रतिशत शेयर हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में आखिरी चरण का मतदान आज, 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग शुरू, काशी पर टिकी सबकी नज़र