नई दिल्ली। नोटबंदी को एक महीने से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) ने मंगलवार(13 दिसंबर) को बताया कि 10 दिसंबर 2016 तक सभी बैंकों में 12.44 लाख करोड़ रुपये के अमान्य नोटों की वापसी हो चुकी है। वहीं इस तुलना में 500 और 1000 रुपए के पुराने पर प्रतिबंध लगने के बाद से मात्र 4.61 लाख करोड़ रुपए के नए नोट जारी किए जा गए हैं।
पीएम मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा से पहले 500 और 1000 रुपये के नोटों में करीब 15.44 लाख करोड़ रुपये चलन में थे। रिजर्व बैंक की ताजा घोषणा के मुताबिक, अब तक करीब 80 फीसदी पुराने नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं।
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि बैंकों के काउंटर और एटीएम से 10 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच 4.61 लाख करोड़ रुपए जारी किए गए। संख्या की बात की जाए जो विभिन्न मूल्य के 21.8 अरब नोट जारी किए गए। इनमें से 20.1 अरब 10, 20, 50 और 100 रुपए के थे। जबकि जारी किए गए 500 और 2000 रुपए के नोटों की संख्या 1.7 अरब रही।
वहीं केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वे 8 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक शाखाओं व करंसी चेस्ट में लगे सीसीटीवी रिकार्डिंग संभालकर रखें। रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस रिकार्डिंग से प्रवर्तन एजेंसियों को नए नोटों की जमाखोरी करने वालों को पहचानने व उनके खिलाफ कार्रवाई में मदद मिलेगी।