MP: बस-ऑटो की भीषण टक्कर में चार छात्राओं सहित 12 की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार(13 दिसंबर) को ऑटो और बस की भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जो परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक हिमानी खन्ना ने बताया कि ऑटो रिक्शा सवारियों को राजगढ़ से ब्यावरा की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से विपरीत दिशा से निजी यात्री बस आ रही थी। दोनों की आमने-सामने की टक्कर में बस और ऑटो रिक्शा दोनों पलट गए।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िये किन-किन को नहीं मिलेगा 'प्रधानमंत्री आवास योजना' का लाभ, मोटरसाइकिल और कुंवारापन बन सकता है बाधा

पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त ऑटो रिक्शा में सवार चार लड़कियों और एक लड़के सहित 12 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिला चिकित्सालय में सभी को भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मंदसौर किसान आंदोलन: 80 साल की महिला पर पुलिस ने बरसाई लाठीयां, लगाया पथराव का आरोप

इस जबरदस्त घटना में मारे गए लोगों और घायलों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़िए :  पिता की दरिंदगी, बच्चों को बेरहमी से पीटने के बाद दांतो से काटा