नोटबंदी के बाद पहली बार पीएम से मिले राहुल, किसानों के हित के लिए की मांग

0
राहुल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के बाद एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब संसद पुरी तरह से चल पाया हो। हर बार संसद को स्थगित कर दिया जाता रहा है। संसद के शीत सत्र के आखिरी दिन यानी आज भी संसद की कारवाही को स्थगित कर दिया गया। लेकिन इसी के चलते आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की। कांग्रेस के सीनियर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा। राहुल ने इस मुलाकात के दौरान किसानों को उनकी फसल पर अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी के बाद इकट्ठा हुई रकम को भी किसानों की कर्ज माफी के लिए इस्तेमाल करने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा : सिमी आतंकियों के निशाने पर थे पीएम मोदी, पढ़िए- क्या था दहशतगर्दों का मास्टर प्लान

राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। गुरुवार को ही कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वह नोटबंदी के मामले पर देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी में है। खासतौर पर कांग्रेस यूपी और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में इस मुद्दे पर जनता की नाराजगी को भुनाने की तैयारी में है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  जेल से फ़रार सभी आतंकी मारे गए