नोटबंदी के बाद एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब संसद पुरी तरह से चल पाया हो। हर बार संसद को स्थगित कर दिया जाता रहा है। संसद के शीत सत्र के आखिरी दिन यानी आज भी संसद की कारवाही को स्थगित कर दिया गया। लेकिन इसी के चलते आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की। कांग्रेस के सीनियर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा। राहुल ने इस मुलाकात के दौरान किसानों को उनकी फसल पर अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी के बाद इकट्ठा हुई रकम को भी किसानों की कर्ज माफी के लिए इस्तेमाल करने की मांग की।
राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। गुरुवार को ही कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वह नोटबंदी के मामले पर देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी में है। खासतौर पर कांग्रेस यूपी और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में इस मुद्दे पर जनता की नाराजगी को भुनाने की तैयारी में है।
Congress leaders including Rahul Gandhi to meet PM Narendra Modi shortly
— ANI (@ANI_news) December 16, 2016