मुंबई : देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने अपनी ऋण दर में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है। यह कटौती शनिवार से प्रभावी हो गई है। ऐक्सिस बैंक ने एक नियामकीय जानकारी में कहा कि एक दिन के लिए कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की कटौती कर इसे 8.55 प्रतिशत कर दिया है। अन्य सभी प्रमुख अवधियों के लिए इसमें 0.15 प्रतिशत की कटौती की गई है। बैंक ने बयान में कहा कि संशोधित दर 17 दिसंबर से लागू होगी। एक साल की एमसीएलआर को 8.90 प्रतिशत किया गया है। यह दर आवास ऋण सहित अन्य प्रमुख उत्पादों के लिए ब्याज दरें तय करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है।
एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.55 प्रतिशत कर दी गई है वहीं तीन महीने की एमसीएलआर 8.75 प्रतिशत, छह महीने के लिए 8.85 प्रतिशत और एक साल के लिए 8.90 प्रतिशत होगी। दो साल और तीन साल की ऋण अवधि के लिए यह दर क्रमश: 8.95 प्रतिशत और 9 प्रतिशत होगी। एमसीएलआर आधारित ऋण दर इस साल जून से प्रभाव में आई है। इससे पहले आधार दर चलन में थी।