नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) में सुधार के लिए बनीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की शिफारिशों को लागू करने के दबाव के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार(17 दिसंबर) को मुंबई क्रिकेट संघ(एमसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पवार ने लोढ़ा समिति द्वारा बताए गए 70 साल के आयु संबंधित नियम का पालन करते हुए अपना पद छोड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह(पवार) इस सोच से ‘आहत’ है, जिसमें वे समझते हैं कि लोग बीसीसीआई में इसलिए बने हुए हैं क्योंकि यह ‘लुभावना’ पद है।
एनसीपी सुप्रीमो ने एमसीए को इस्तीफा देने वाले पत्र में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला लिया है कि 70 साल के उम्र के अधिकारियों को क्रिकेट संस्थाओं में बरकरार नहीं रहना चाहिए। यह फैसला मुझ पर भी लागू होता है। इसीलिए मैं एमसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
आगे पढ़िए, पवार का पूरा कार्यकाल?