चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं मायावती की मुश्किलें, आयकर विभाग ने 5 मामले दोबारा खोले

0
मायावती

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती की मुश्किले बढ़ सकती हैं। दरअसल आयकर विभाग ने मायावती और उनके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ आयकर न देने के मामले में 5 याचिकाएं सुनवाई के लिए दोबारा सूचीबद्ध कर दी है। चुनाव को नजदीक देख यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन याचिकाओं में अलग अलग व्यक्तियों की ओर दर्ज कराई गई शिकायतें हैं, जिसमें वित्तीय धांधली या टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  श्रीनगर: जकूरा में SSB जवानों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 8 घायल

बता दें, जिन याचिकाओं को दोबारा सुनवाई के लिए वर्गीकृत किया गया है, उनमें 2012 में दर्ज कराई गई बीजेपी नेता किरीट सोमैया की शिकायत शामिल है। बीजेपी नेता ने मायावती के खिलाफ आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया था। वहीं कलराज मिश्र ने मायावती और उनके भाई आनंद कुमार पर फर्जी कंपनियां बनाने का आरोप लगाया था। मामले की सारी जांच-पड़ताल होने के बाद आयकर विभाग की धारा 148 के तहत इन मामलों को दोबारा सुनवाई के लिए लिस्ट किया है।

इसे भी पढ़िए :  सपा से हाथ मिलाने को आतुर हैं मायावती ? कहा ‘….लेकिन यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे’

नवभारत टाइम्स के मुताबिक, लखनऊ में आयकर विभाग महानिदेशालय ने मायावती, उनके परिवार और सलाहकारों के खिलाफ ये याचिकाएं गाजियाबाद/नोएडा में आयकर विभाग के प्रिंसिपल कमिश्नर को तत्काल और उचित कार्रवाई के लिए भेज दी हैं। लखनऊ के जांच विभाग में बकाया कुछ याचिकाओं को एक्स श्रेणी (जिसमें बड़ी धांधली की गई है) में रखा गया, जबकि कम गंभीर शिकायतों को वाई और जेड श्रेणी में रखा गया था। मायावती के फ्रेंड्स और फैमिली के खिलाफ एक याचिका को एक्स श्रेणी में रखा गया था। मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ 5 याचिकाओं को एक्स और वाई श्रेणी में रखा गया है। सीबीडीटी की आधिकारिक प्रवक्ता मीनाक्षी जे. गोस्वामी ने बताया कि व्यक्तिगत मामलों में किसी केस की डीटेल शेयर करना विभाग की मीडिया पॉलिसी के खिलाफ है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- कैसे हैक होती है EVM मशीन