भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन बेन स्टोक्स का विकेट झटकने के साथ ही टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन से आगे सिर्फ श्रीलंका के स्टार स्पिनर रंगना हेराथ हैं, उन्होंने इस साल अबतक टेस्ट क्रिकेट में 54 विकेट झटके हैं। हेराथ ने साल 2016 में खेले 8 टेस्ट मुकाबलो में 5 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेटों के साथ ये कारनामा किया।
इसके साथ ही आर अश्विन के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास में चौथे ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो साल टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा विकेट अपने नाम दर्ज किए हों। इससे पहले साल 2001 और 2002 में हरभजन सिंह ने ऐसा कारनामा किया था। इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में आर अश्विन, रंगाना हेराथ से महज़ 4 विकेट पीछे हैं। अश्विन ने इस साल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने भी 5 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट चटकाए हैं। अश्विन को इस साल अभी तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं और वो रंगाना हेराथ से इस मामले में आगे निकल सकते हैं।