भारत में पाकिस्तानी बच्चा बना सबसे छोटा बोन मैरो डोनर

0
बोन मैरो
साभार पीटीआई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आठ महीने का पाकिस्तानी बच्चा रेयान भारत में बोन मैरो दान करने वाला सबसे छोटा डोनर बन गया है। शहर के एक अस्पताल में उसकी बड़ी बहन को स्वस्थ बोन मैरो कोशिका का सफल प्रतिरोपण किया गया।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू में फूंके गए पीएम मोदी, अमित शाह और रामदेव के पुतले

डॉक्टरों ने बताया कि पाकिस्तान के साहिवाल की रहने वाली ढाई साल की जीनिया दुर्लभ बीमारी हीमेफेगोसिटिक लिंफोहिस्टियोसाइटोसिस (एचएलएच) की शिकार थी।

इसे भी पढ़िए :  'गोवा और मणिपुर में बीजेपी को सरकार बनाने का हक नहीं, ये जोड़-तोड़ गलत है'- पी. चिदंबरम

इस बीमारी में अस्थि मज्जा में कुछ अनियमित कोशिकाएं बनती है जो कि सामान्य कोशिकाओं को खत्म कर देती है जिससे उच्च ज्वर, रक्त कण की निम्न मात्रा, यकृत और प्लीहा में वृद्धि होती है।

इसे भी पढ़िए :  13 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ सेना की सबसे बड़ी कार्रवाई, पाक चौकियों पर जबर्दस्त हमला

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse