वॉशिंगटन : अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन पर अमेरिकी नौसेना के रिसर्च ड्रोन को चुराने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्विवटर पर लिखा कि चीन अमेरिका के इस ड्रोन को लौटाने की जगह, अपने पास ही रख ले। ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ‘हमें चीन से कहना चाहिए कि उसने हमारा जो ड्रोन चुराया है, वह हमें वापस नहीं चाहिए। चीन को ही रख लेने दो वह।’ ट्रंप ने लिखा, ‘चीन ने अमेरिकी नौसेना के रिसर्च ड्रोन को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा से चुराया। उसे पानी से निकाला और चीन ले गए।’ मालूम हो कि चीन ने इसी गुरुवार को अमेरिका का एक अंडरवॉटर ग्लाइडर दक्षिणी चीन सागर क्षेत्र से पकड़ा था।
We should tell China that we don’t want the drone they stole back.- let them keep it!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 18, 2016
ट्रंप का ट्वीट आने से पहले अमेरिका सेना ने बयान जारी कर बताया था कि उस अंडरवॉटर ग्लाइडर को वापस लेने के लिए उसकी चीन के साथ बातचीत हो गई है। शनिवार सुबह ट्रंप ने ट्विटर पर चीन के खिलाफ जमकर लिखा। उन्होंने अमेरिका के ड्रोन को पकड़ने के लिए चीन को खरी-खोटी सुनाई। अमेरिकी नौसेना ने बताया था कि गुरुवार को चीन ने दक्षिणी चीन सागर से उसका एक अंडरवॉटर ड्रोन अपने कब्जे में ले लिया था। अमेरिका के मुताबिक, इस ड्रोन का इस्तेमाल वैज्ञानिक रिसर्च संबंधी कारणों के लिए किया जा रहा था। यह किस तरह का रिसर्च है, इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
China steals United States Navy research drone in international waters – rips it out of water and takes it to China in unprecedented act.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 17, 2016
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है पूरा मामला