लंदन: भीड़भाड़ वाले इलाके में दो युवकों ने मुस्लिम महिला का हिजाब खींच घसीटा

0
लंदन
Photo courtesy: The Independent
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लंदन के में एक युवती के साथ दो किशोरों ने जो किया वाकई हैरान कर देने वाला है। खबर के अनुसार 20 वर्षीय एक ब्रिटिश युवती को दो लड़कों ने सड़कर पर गिरा दिया और उसका हिजाब पकड़कर सड़क पर घसीटने लगे। ये घटना वहां के एक बेहद एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग इलाके में घटी।

इसे भी पढ़िए :  पोप ने इस्लाम और हिंसा को समान बताने से किया इनकार

 

अधिकारियों ने उसे नफरत आधारित अपराध करार दिया है। पूर्व लंदन के चिंगफोर्ड में यह महिला अकेली जा रही थी तब उसका इन दोनों किशोरों ने पीछा किया। स्कॉटलैंड यार्ड इस हफ्ते के शुरू में हुई इस वारदात के बारे में लोगों से सूचना देने की अपील कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  फ्रांस में नए साल के जश्न के दौरान हुड़दगियों ने 650 वाहनों को किया आग के हवाले

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse