कितने ईमानदार हमारे सितार? किस-किस एक्टर ने एडवांस में जमा कराया करोड़ों का टैक्स, यहां पढ़ें

0
टैक्स

बॉलीवुड सितारों ने 2016-17 इनकम टैक्स एडवांस में ही जमा करा दिये। करोड़ों में जमा करवाये गए टैक्स में रितिक रोशन सबसे आगे हैं। उन्होने 80 करोड़ रूपए टैक्स एडवांस में जमा किया है।

अक्सर हमारे फिल्मी सितारे कांट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन अब ये कारनामा करके इन लोगों एक मिसाल पैदा कर दी है। सभी सितारों ने एडवांस में अपना टैक्स जमा करके अपनी ईमानदारी का सुबूत दिया है।

इसे भी पढ़िए :  करण की नयी फिल्म 'ड्राइव' में दिखेगी 'जैकलिन और सुशांत' की जोड़ी

खबरों के मुताबिक इस एडवांस टैक्स जमा करने वलाओं में रितिक रोशन बाज़ी मारकर नंबर वन पर हैं। जिनके बाद मिस्टर परफेकशनिस्ट आमिर खान हैं। आमिर फिलहाल अपनी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन में काफी बिज़ी चल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  हॉट और इंटीमेट सीन्स से भरा है ‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर, देखिए वीडियो

खबरों के मुताबिक आमिर खान, सलमान खान, रितिक रोशन और रणबीर कपूर हैं। इस साल रणबीर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ ने खूब कमाई की जिसके बाद टैक्स जमा करने वालों में वो तीसरे नंबर पर हैं। लेकिन टॉप फोर में सलमान चौथे नंबर पर रहे। गौरतलब है कि पिछले साल टैक्स जमा करने वालों में सलमान खान नंबर वन पर थे।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, ट्विटर पर किसको फॉलो करते हैं रजनीकांत