‘बार बार देखो’ की निर्देशक का खुलासा, फिल्म में कैटरीना ने नहीं पहनी ब्रा

0
बार बार देखो की निर्देशक

कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म बार बार देखो की निर्देशक नित्या मेहरा ने कहा फिल्म के किसी सीन को लेकर उनके और सेंसर बोर्ड के बीच कोई विवाद नहीं है।

दरअसल कटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और नित्या मेहरा फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। और बुधवार को तीनों सिटी ऑफ जॉय यानि कोलकाता पहुंचे। वहीं मीडिया से बात करते हुए यह पूछे जाने पर कि क्या बोर्ड ने उनसे कुछ सीन हटाने को कहा है, नित्या ने कहा, ‘फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है जिसमें कैटरीना ने ब्रा पहना हो। यह एक साफ सुथरी फिल्म है। इसे यूए सर्टिफिकेट मिला है।’

इसे भी पढ़िए :  करन जौहर सोशल मीडिया पर काजोल को कर रहे हैं फॉलो, मिट रही हैं दूरियां

bbd

नित्या ने आगे कहा, ‘सीबीएफसी सेंसर बोर्ड नहीं है बल्कि एक प्रमाणन बोर्ड है और इस समय कोई विवाद नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  शाहिद-मीरा ने ऐसा रखा बेटी का नाम, जिसमें मां-बाप के नामों की झलक

वहीं फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि फिल्म से कोई सीन नहीं काटा गया और कहानी में कोई बदलाव नहीं आया है जो अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप नौ सितंबर को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का पोस्टर रिलीज