कुत्ते से दरिंदगी करने वाले मेडिकल छात्रों पर 2 लाख का जुर्माना

0
मेडिकल
पिछले कुछ दिनों में ऐसे खबरों ने इंसानियत का झकझोर कर रख दिया। जब इंसानों ने कुत्तों को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। ताजा मामला दिल्ली का है । जहां मेडिकल के दो छात्रों ने पहले एक बेजुबान कुत्ते को तीन मंजिला छत से नीचे फेंका और फिर उसकी वीडियो बनाई। इनकी हैवानियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अपनी दरिंदगी का वीडियो भी इन्होंने सोशल साइटों पर खुद ही वायरल किया।
इस वीडियो को वायरल करने वाले दोनो छात्रों पर एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने 2 लाख रुपए जुर्माना लगा दिया है।

मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने बताया है कि दोनों छात्र जिन्होंने इस तरह की हरकत की थी उनको 2 लाख का जुर्माना एनिमल वेलफेयर ऑफ इंडिया को देना होगा। इस हरकत की वीडियो बहुत वाइरल हुई थी। जिसके माध्यम से ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन दोनो छात्रों गौतम सुदर्शन और आशीष पॉल को श्रीप्रमबुदुर जुडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट से बेल मिल गई थी।
कुत्तों से हैवानियत की कुछ और वारदातें
हैदराबाद में कुछ नाबालिक लड़कों के हाथों कुत्ते के तीन पिल्लों को जिंदा जला देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसे देखकर लोगों की सांसे सिहर उठीं। इस वीडियो में चार लड़कों ने हैवानियत की हदों को लांघते हुए कुत्ते के तीन पिल्लों को बड़ी ही बेरहमी से जिंदा आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं आग लगने के बाद जब ये पिल्ले बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं तो उसे फिर धकेलकर ये दरिंदे फिर उन पिल्लों को आग के हवाले कर देते हैं। इनमें से एक पिल्‍ले को आग की लपटों से बाहर आने के लिए छटपटाते और तड़पते हुए देखा गया।
कुछ ऐसा ही मामला वेस्टमोरलैंड में भी देखने को मिला।यहां के सफ़ई कर्मचारी नाथन बैनी, सुबह जब अपने काम पर निकले, तो एक जगह उनके पैर ठिठक गए।उन्होने देखा कि एक कूडेदान के अंदर एक एक कुत्ता बंधा पड़ा है। उसे देख कर लग रहा था कि उसने कई दिनों से कुछ खाया नहीं है। दर-असल ये कुत्ता वहां की स्थानीय महिला निकोल बेकर था।निकोल के पास ये कुत्ता पिछले कई महीनों से था। पुलिस ने निकोल को गिरफ़्तार कर लिया है।पूछताछ में निकोल ने बताया कि उसे अपने ब्वॉयफ़्रेंड के साथ एक राइड पर जाना था। चूंकी उसके ब्वॉयफ़्रेंड को कुत्ते पसंद नहीं ते, इसलिए उसने अपने कुत्ते को कूड़ेदान में डाल दिया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में हादसा, ढही पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत