मध्यप्रदेश के एक बड़े अस्पताल में महिला के शव की आंखों को चुहों ने कुतरा, सरकार ने दिए जांच के आदेश

0
मध्यप्रदेश शव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: शिवराज सरकार मध्यप्रदेश में कितना भी राम राज्य का ढ़ोल पीट ले लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करता है। मध्यप्रदेश की राजधानी राजधानी भोपाल के एक बड़े सरकारी अस्पताल की व्यवस्था कितनी अच्छी है इसका अंदाजा आपको इस बात से चल जाएगा कि यहां एक महिला के शव की आंखों को चूहों ने कुतर दिया। हमीदिया के परिसर में एक बुजुर्ग महिला का शव रखा गया था वहीं पर शव की आंखों को चुहों ने अपना शिकार बना लिया।
आपको हम बता दें कि राजधानी में सक्रिय ‘शेयर एन केयर’ नामक संस्था को पिछले दिनों हमीदिया अस्पताल परिसर में गुलाब बाई (60) बेहोशी की हालत में मिली थीं। वह अकेली थीं। कोई देखरेख करने वाला नहीं होने के कारण अस्पताल ने महिला को भर्ती नहीं किया।

इसे भी पढ़िए :  अली अनवर को जदयू ने संसदीय दल से किया निलंबित

संस्था के प्रमुख सैयद सुहैल हसन ने गुरूवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अस्पताल परिसर के शेड में ही महिला का उपचार शुरू कर दिया था, वहीं मंगलवार देर रात महिला की मौत हो गई। महिला की मौत देर रात हुई। मौत के बाद शव को कंबल से ढक दिया गया, लेकिन सुबह देखा तो उसकी आंखें चूहे कुतर गए थे।

इसे भी पढ़िए :  काले धन की खुली पोल, विदेशी बैंकों में 13000 करोड़ का खुलासा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse