CID ऑफिस और राजनाथ सिंह के पते पर चल रही थी ‘कागजी पार्टियां’, जब हुआ खुलासा तो उड़ गए सबके होश

0
चुनाव आयोग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इलैक्शन कमीशन द्वारा देश की सभी राजनैतिक पार्टियों की एक लिस्ट तैयार की है। जिसमें से आयोग ने करीब 255 राजनैतिक दलों को ‘डीलिस्ट’ कर दिया है। इन पार्टियों का रजिस्ट्रेशन तो ज़रूर था लेकिन जब चुनाव आयोग को इनकी भूमिका पर शक हुआ तो जांच पड़ताल शुरू की गयी। और पड़ताल में इन डीलिस्ट पार्टियों के जो पते सामने आए उसने सबके होश ही उड़ा दिये।

इसे भी पढ़िए :  ओवैसी को तगड़ा झटका, महाराष्ट्र में पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द

 

 

किसी पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सरकारी आवास का पता लिखा है तो किसी पर जम्मू कश्मीर के सीआईडी ऑफिस का पता लिखा है। जिन पार्टियों को डीलिस्ट किया उन्‍होंने 2005 से कोई चुनाव नहीं लड़ा औरि सिर्फ कागज पर ही मौजूद हैं। इंडियन एक्सप्रेस की पड़ताल में सामने आया कि ‘ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव जनता दल’ नाम की पार्टी का पता 17,अकबर रोड, नई दिल्ली, 110001 लिखा हुआ है। जो फिलहाल राजनाथ सिंह का सरकारी आवास है। दूसरी पार्टी है ‘ऑल इंडिया होमलेस पीपल कांग्रेस’ जो कि वेस्ट बंगाल साउथ 24 परगना पर रजिस्टर है। लेकिन वह पता भी किसी और का है। ‘पवित्र हिंदुस्तान काजगाम’ नाम की एक पार्टी का पता 11, हरीश चंद्र माथुर लेन, नई दिल्ली,110001 पर रजिस्टर है। लेकिन वह जम्मू कश्मीर की CID का ऑफिस है।

इसे भी पढ़िए :  काले धन को लेकर चुनाव आयोग का बयान, '1900 से ज्यादा पार्टियां हैं देश में कर सकते हैं काले को सफेद'

क्लिक कर पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse