इराक में फिर कार धमाका, 23 की मौत, कई घायल

0
इराक बम धमाका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: इराक में आतंकियों के हमले रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। कभी कार तो कभी आत्मघाती हमले में हजारों इराकी मारे जा चुके हैं। ताजा हमला इराक के मोसुल शहर में हुआ है। मोसुल के पास गुरुवार को कार बम धमाकों में 23 लोगों की मौत हो गई। और कई लोग घायल हो गए। मोसुल आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ है। यहां से आतंकियों को खदेड़ने के लिए इराकी सेना अक्टूबर से अभियान चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  इराक की राजधानी बगदाद में हमला, 15 की मौत, दर्जनों घायल

सेना ने एक बयान में कहा है कि गोजाली शहर के बाजार में आतंकियों ने तीन कार बम धमाके किए। इनमें 15 नागरिकों और आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। आइएस की न्यूज एजेंसी अमाक ने कहा है कि तीन फिदायीन हमलावरों ने इसे अंजाम दिया। गोजाली पूर्वी मोसुल के उन इलाकों के करीब है जहां से पिछले महीने सेना ने आतंकियों को खदेड़ दिया था। हालांकि दाखिल होने के बाद से सीमा के आगे बढ़ने की रफ्तार काफी धीमी है। इसका कारण आतंकियों के फिदायीन हमले और स्थानीय लोगों का ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया जाना है।

इसे भी पढ़िए :  इराकी सेना ने इस्लामिक स्टेट के 250 आतंकियों को मार गिराया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse