Use your ← → (arrow) keys to browse
मानवाधिकार संगठनों के अनुसार लड़ाई में शामिल होने से इन्कार करने पर हाल के समय में आतंकियों ने दर्जनों नागरिकों की बर्बर तरीके से हत्या की है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस हफ्ते मोर्टार हमले में कम से कम सात नागरिक और चार सहायतकर्मी मारे गए हैं। आतंकियों ने मोर्टार उस वक्त दागे थे जब पीडि़तों की बीच मदद बांटी जा रही थी।
आपको हम बता दें कि मोसुल का यह अभियान, इराक में, अमेरिकी सेना के वापस जाने के बाद से सबसे बड़ा सैन्य अभियान है। इस अभियान में करीब एक लाख सैनिक शामिल हैं। इराक को इस लड़ाई में कुर्द, शिया, कबायली लड़ाकों और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का साथ मिल रहा है। इसके बावजूद इराकी सेना अभी तक सफल नहीं हो पाई है।
Use your ← → (arrow) keys to browse