लालफीताशाही के कारण अपने ही अफसरों पर बरसे नितिन गडकरी

0
नितिन गडकरी
फाइल फोटो

नई दिल्ली : पोत परिवहन मंत्री नितिन गड़करी आजकल अपने मंत्रालय के अफसरों से ही नाराज चल रहे है। गड़करी ने अपने विभाग के अफसरों को साफ साफ कह दिया है कि उनके विभाग में धीमा रफ्तार से काम नहीं हो सकता है। अफसरों को डांटते हुए कहा कि आप अपनी धीमी गति वाली सोच को बदल ले। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जतायी कि भारतीय नाविकों की संख्या छह लाख है जो वैश्विक परिदृश्य में बहुत कम है। मंत्री ने निजी कंपनियों को कौशल प्रशिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति देकर भारत को नाविकों का केंद्र बनाने के लिये अधिकारियों से तत्काल सुधार की दिशा में कदम उठाने को कहा।
राष्ट्रीय पोत परिवहन बोर्ड (एनएसबी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गडकरी ने अधिकारियों से कहा, ‘आपकी सोच में बदलाव की जरूरत है। आपने भविष्य के अनुमान के नाम पर वृद्धि को रोका है। अपने तौर-तरीके बदिलये नहीं तो मैं आपके दफतर खत्म कर दूंगा। जो लोग काम करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए। उनके रास्ते में बाधा पैदा मत कीजिये।’

इसे भी पढ़िए :  'गोवा में कैसिनों का प्रचार करने वाले विज्ञापनों पर लगे रोक' : कांग्रेस

मंत्री ने इच्छा जतायी कि अधिकारी कौशल विकास प्रशिक्षण के लिये निजी कंपनियों को मंजूरी प्रदान करे और प्रशिक्षुओं को मानदेय देने के लिये योजना तैयार करें। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, ‘जिस तरीके से भारत से साफ्टवेयर और आईटी के क्षेत्र में कंपनियां दुनिया भर में फल-फूल रही हैं, आखिर हम इसी तरह नाविकों को क्यों नहीं तैयार नहीं कर सकते और वैश्विक बाजार में अगुवा क्यों नहीं बन सकते?

इसे भी पढ़िए :  बच्चों की तस्करी मामले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और रूपा गांगुली का नाम आया सामने

कुशल कार्यबल की मांग के साथ न केवल हम वैश्विक बाजार को नाविक उपलब्ध करा सकते हैं बल्कि विदेशी मुद्रा भारत ला सकते हैं और अपनी अर्थव्यवस्था की वृद्धि में मदद कर सकते हैं।’ नितिन गडकरी ने सुझाव दिया कि मंत्रालय कौशल प्रशिक्षण देने पर होने वाले खर्च में 50 प्रतिशत साझा कर सकता है जो इन पाठ्यक्रम को लेने वाले उम्मीदवारों को मानदेय के तौर पर दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया-राहुल से आज मिलेंगे गुजरात के कांग्रेस विधायक

उन्होंने पोत परिवहन महानिदेशक से इस संदर्भ में यथाशीघ्र नीति तैयार करने को कहा और देश में निजी संस्थानों को नाविकों के प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए। हालांकि, इस मामले में निश्चित रूप से गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। गडकरी ने कहा, ‘बाधाओं की बात मत कीजिए। इससे रोजगार प्रभावित होगा.. बाधाओं को दूर कीजिए।’