नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से लोग बैंकों और एटीएम के बाहर के कतारों में खड़े हैं। लोगों की हालत जस की तस बनी हुई है। मारपीट से लेकर तोड़फोड़ तक की खबरें देश भर में देखने को मिल रही हैं और कई मौतेें भी हुई हैं। कैश की कमी के कारण देश भर में कई उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। लोगों की हालत में भले ही कोई बदलाव नहीं आया हो लेकिन सरकार ने नियम बदलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 8 नवंबर से लेकर 21 दिसंबर तक RBI ने कुल 60 बार अपने
RBI ने कब, कहां और कैसे नियमों में बदलाव किए
पुराने नोट बदलने के नियमों में आए बदलाव
8 नवंबर- सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया। उस दिन सरकार ने बैन किए पुराने नोट को बदलने की सीमा 4000 रुपये तय की।
13 नवंबर- सरकार ने नोट बदलने की लिमिट को बढ़ाकर 4500 रुपये की।
17 नवंबर – चार दिनों बाद सरकार ने नोट बदलने की सीमा को घटाकर 2000 कर दी।
24 नवंबर – पुराने नोट को बदलने पर सरकार ने रोक लगा दी।
कैश निकालने पर कब-कब बदले नियम
8 नवंबर- सरकार की तरफ से कहा गया कि कोई भी शख्स एक एटीएम कार्ड से 2000 रुपये निकाल सकता है, वहीं बैंक से एक हफ्ते में 20 हजार रुपये और एक दिन में 10 बजार रुपये निकाले जा सकते हैं।
13 नवंबर- एटीएम से कैश निकालने की सीमा को बढ़ाकर सरकार ने 2500 रुपये की गई और साथ ही बैंक से भी कैश निकालने की सीमा को बढ़ाते हुए सरकार ने 20 हजार से 24 हजार कर दिया। 10,000 के डेली लिमिट खत्म कर दी।
अगले पेज पर पढ़िए – पुराने नोटों के इस्तेमाल पर नियम