‘दंगल’ देखकर ‘सुल्तान’ को भूला सलमान का परिवार, लेकिन सल्लू मियां की ये है राय

0

आमिर खान ने हाल ही में अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए दंगल की स्पेशल स्क्रिनिंग रखी थी। जिसे फिल्म इंडस्ट्री से काफी सराहना मिली। कई सेलिब्रिटिज ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की और अब सुल्तान के एक्टर ने अपने दोस्त आमिर की दंगल की सराहना बड़े ही प्यारे अंदाज में की है। इसके लिए सलमान खान ने एक ट्वीट में कहा है कि वह अभिनेता आमिर खान से ‘नफरत’ करते हैं। लेकिन उनकी यह ‘नफरत’ कोई रंजिश नहीं बल्कि आमिर की प्रशंसा है। उनके परिवार ने आमिर की फिल्म दंगल देखी और उन्हें यह फिल्म सलमान की फिल्म सुल्तान से काफी बेहतर लगी।

बता दें कि ‘दंगल’ 23 दिसंबर यानि आज बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। इससे पहले आमिर ने 20 दिसबंर को अपने दोस्तों और बॉलीवुड सिलेब्स के लिए दंगल की स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म देखने के बाद लोगों ने ट्वीट कर फिल्म की बहुत तारीफ की। फिल्म को इतनी तारीफ मिलने के बाद लगता कि आमिर कि फिल्म दंगल सुपर हिट जाने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर नाना पाटेकर ने भी जताई सहमति, फैसले को बताया मीठी चाय