फिल्म सितारों से चकाचौँध रही बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी, सलमान-कैट भी हुए शामिल

0

कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी में कई हस्तियां नजर आईं। इस पार्टी की ख़ास बात यह रही कि इस बार सलमान के कहने पर महिलाओं ने भी इफ़्तार में शिरकत की । बिछड़ों को मिलवाने के लिए मशहूर इस पार्टी में सलमान खान और उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ़ साथ नज़र आए। सूत्रों की मानें नो पार्टी के दौरान दोनों ने आपस में बातचीत भी की.. लगता है कि लंबे अर्से के बाद दोनों के दिल फिर मिलने लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस 10 में स्वामी का फिर हंगामा, इस बार बाथरूम का दरवाजा तोड़ा