बेटे ने ठुकराया पिता का साम्राज्य, अब ये सबसे रईस आदमी ढूंढ रहा है अपना उत्तराधिकारी

0
चीन

चीन का सबसे रईस आदमी वांग जियानलिन अपना के उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके बेटे ने उनका उत्तराधिकारी बनने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि वांग जियानलिन 92 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापारिक साम्राज्य के मालिक हैं।

शॉपिंग मॉल, थीम पार्क, स्पोर्ट्स क्लब तथा सिनेमाओं के स्वामित्व वाले डालियान वांडा ग्रुप के संस्थापक तथा चेयरमैन 62-वर्षीय वांग जियानलिन ने कहा कि सबसे ज़्यादा संभावना इस बात की है कि वह उनके बिज़नेस को संभालने के लिए प्रोफेशनल मैनेजरों के ग्रुप में से किसी को चुनेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाक में मोदी के भाषण का असर, बलूच नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया

चाइना ऑन्त्रेप्रॉन्योर्स समिट में हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने वांग जियानलिन के हवाले से कहा, “मैंने अपने पुत्र से उत्तराधिकार योजना पर चर्चा की थी, और उसने कहा कि वह वैसी ज़िन्दगी नहीं जीना चाहता, जैसी मैंने जी है…”
उन्होंने कहा, “शायद युवा लोगों की अपनी जद्दोजहद और प्राथमिकताएं होती हैं… शायद यही बेहतर होगा कि यह प्रोफेशनल मैनेजरों के हवाले कर दिया जाए, और हम खुद बोर्ड में रहकर उन्हें कंपनी चलाते हुए देखें…”

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

वर्ष 1988 में बंदरगाह वाले डालियान शहर में स्थापित किए गए डालियान वांडा ग्रुप की कहानी ‘फर्श से अर्श तक’ की शानदार कहानी है, जिसमें ग्रुप की शुरुआत छोटे-मोटे डेवलपर के रूप में हुई थी, और अब यह ग्रुप शॉपिंग मॉल, होटल, थीम पार्क तथा दुनिया की सबसे बड़ी सिनेमाहॉल चेन का मालिक है।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: जम्मू-कश्मीर में स्कूली छात्रों ने किया सेना के जवानों पर पत्थरों से हमला

आपको बता दें कि वांग ने कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी से भी मीटिंग की थी। जिसमें उन्होने हरियाणा राज्य में एक चीनी परियोजना में 10 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने का वादा किया था।