अमेरिका में बजा हिंदुस्तान का डंका, भारतीय मूल के प्रदीप गुप्ता बने कैलिफोर्निया के मेयर

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। विश्व भर में फैले भारतीय आज अपनी हुनर का जौहर दिखा रहे हैं। यह सिलसिला हर रोज बढ़ता जा रहा है। खबरों के मुताबिक, अब अमेरिका में बसे भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर प्रदीप गुप्ता को कैलिफोर्निया राज्य में साउथ सान फ्रांसिस्को शहर का मेयर चुना गया है। मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार आईआईटी चेन्नई के पूर्व छात्र रहे प्रदीप गुप्ता को इस महीने के शुरू में शहर का महापौर चुना गया।

इसे भी पढ़िए :  भारत के इस शख्स को अमेरिका ने घोषित किया ग्लोबल टेररिस्ट

यह उपलब्धि पाने वाले गुप्ता दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें कैलिफोर्निया शहर का मेयर चुना गया है। इस चुनावी मौसम में कविता विद्यानाथन कैलिफोर्निया में कूपर्टीनो की नई मेयर चुनी गईं थीं।

इसे भी पढ़िए :  US कांग्रेस की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी के घर में तोड़ फोड़

एक बयान में गुप्ता ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि जो काम पूर्व मेयर मार्क एडिगो ने शुरू किया था, उसे मैं आगे तक लेकर जाऊं और लगातार काम करते रहूं।

उन्होंने कहा कि हमारे काउंसिल में कई लोगों का एक शानदार समूह है। इनमें से कई तो बरसों से शहर की सेवा कर रहे हैं। इस उत्सुकता भरे क्षणों में काउंसिल और अपने शहर का नेतृत्व करने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना ने आतंकी हाफिज सईद की नजरबंदी को बताया राष्ट्रहित, कहा- हम भारत से नहीं चाहते युद्ध

आगे पढ़ें, कौन हैं गुप्ता?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse